Menu
लोग क्या कहेंगें मत सोचो….✍️✍️  |  श्रीडूंगरगढ़ः हाईवे किनारे की लोहे की फेसिंग टूटी, गौवंश की आवाजाही से बढ़ा हादसों का खतरा, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र  |  शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ‘School Safety Act’ बनाने की मांग, राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन  |  भामाशाह मोहता परिवार ने पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर कोटासर करणी गौशाला में गौसेवा कर मनाई खुशिया  |  जिले में शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे, नए शिक्षा सत्र में प्रत्येक स्कूल में 10 फीसदी नामांकन बढ़ाने होंगे, मिड डे मील पर भी सख्त निर्देश  | 

AI की मदद से कैसे पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा, जानें क्या है ये नया IVF ट्रीटमेंट

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे-13 अप्रैल 2025-World First Baby Born Using AI :  एआई की मदद से दुनिया के पहले बच्चे ने जन्म लिया है। आइए जानते हैं क्या है ये टेक्नीक और एआई ने कैसे की मदद?

एआई की मदद से पैदा हुआ पहला बच्चा

World First Baby Born Using AI : आज के समय में टेक्नोलॉजी का बोलबाला है, यह हर एक क्षेत्र में साफ दिखाई देता है, चाहे वो पढ़ाई हो, काम हो, खेती-बाड़ी हो या घरेलू कामकाज. हर जगह टेक्नोलॉजी ने जिंदगी को तेज, आसान और स्मार्ट बना दिया है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में एआई का इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा है, अबतक लोग इसका इस्तेमाल पढ़ने, लिखने, डेटा बनाने जैसी चीजों में करते थे, लेकिन अब AI का इस्तेमाल बच्चे पैदा होने के लिए भी किया जाने लगा है. ये बात जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. हाल ही में AI की मदद से दुनिया के पहले बच्चे ने जन्म लिया है. आइए जानते हैं क्या है ये नया IVF ट्रीटमेंट?

AI की मदद से किया गया फर्टिलाइजेशन

बताया जा रहा है कि AI की मदद से आईवीएफ सिस्टम का इस्तेमाल करके दुनिया का पहला बच्चा पैदा हुआ है।यह सिस्टम इंट्रासाइटोप्लाजमिक स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई) की पारंपरिक मैनुअल प्रक्रिया की जगह लेती है, जो आईवीएफ में इस्तेमाल की जाने वाली एक आम विधि है, जिसमें एक स्पर्म को सीधे अंडे में इंजेक्ट किया जाता है. ये नया प्रोसेस अब AI या रिमोट डिजिटल कंट्रोल के माध्यम से आईसीएसआई प्रक्रिया के सभी 23 स्टेप्स को बिना किसी ह्यूमन हैंड के पूरा कर सकती है।

कैसे की एआई ने मदद?

अमेरिका के एक फर्टिलिटी क्लिनिक में AI टेक्नोलॉजी की मदद से सर्वश्रेष्ठ भ्रूण का चुनाव किया गया. इसी एआई द्वारा चुने हुए भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया, जिससे सफल गर्भधारण हुआ और स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ

कैसे किया एआई ने भ्रूण का चयन?

IVF में कई भ्रूण बनाए जाते हैं, लेकिन यह चुनना बहुत मुश्किल होता है कि कौन सा भ्रूण सबसे स्वस्थ और सफल गर्भधारण कर पाएगा. AI एल्गोरिद्म ने माइक्रोस्कोपिक इमेजेस का विश्लेषण करके सबसे सही भ्रूण चुना, जो डॉक्टर की आंख से देख पाना मुश्किल था.

IVF में एआई को शामिल करने के क्या हुए फायदे

AI तकनीक ने भ्रूण की ग्रोथ, सेल्स के विभाजन की गति और अन्य बायोलॉजिकल संकेतों को स्कोर किया इससे IVF की सफलता दर पहले से कहीं बेहतर हो गई।

IVF अक्सर महंगा और थकाने वाला प्रोसेस होता है. AI ने इस प्रोसेस को तेज और सटीक बनाकर समय और पैसे दोनों बचाए

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है,आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब