
जानिए जयपुर के गढ़ गणेश मंदिर के बारे में, जो 300 साल पुराना है और अरावली पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर की विशेषताओं में गणेश जी की बिना सूंड की मूर्ति, भक्तों द्वारा लिखी गई मनोकामना चिट्ठिया और इस ऐतिहासिक स्थल की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता के बारे में
Garh Ganesh Mandir: राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित गढ़ गणेश मंदिर एक ऐतिहासिक स्थल है, जो भगवान गणेश के भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है, यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है और यहां की विशेषता ये है कि यहा भक्त अपनी मनोकामनाओं की चिट्ठियां भगवान गणेश को लिखते हैं। यह मंदिर नाहरगढ़ और जयगढ़ किलों के पास अरावली पर्वत एक पहाड़ी पर स्थित है, और 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित, इस स्थान पर पहुचने के लिए 365 सीढ़िया चढ़नी पड़ती हैं. हर रोज यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है, जो भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए इस कठिन चढ़ाई को खुशी-खुशी पूरा करते हैं।

मंदिर तक पहुंचने के लिए हर रोज होता था एक सीढ़ी का निर्माण, साल भर में बनीं 365 सीढ़ियां
जानकारों की मानें तो करीब 500 फीट की ऊंचाई पर बने गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचने के लिए हर रोज एक सीढ़ी का निर्माण करवाया जाता था। इस तरह पूरे 365 दिन तक एक-एक सीढ़ी का निर्माण चलता रहा। आज मनोकामना पूरी करने के लिए दूर-दूर से सैकड़ों श्रद्धालु 365 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंचकर बिना सूंड वाले बाल रूप श्रीगणेश के दर्शन करते हैं।

300 साल बीतने पर भी तस्वीर नहीं
इस मंदिर की स्थापना के साथ ही यहां फोटोग्राफी पर पाबंदी लगा दी गई थी। कभी भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद प्रतिमा की फोटो नहीं खींची गई। ऐसे में मंदिर की स्थापना के करीब 300 वर्ष बीतने पर भी भगवान गणेश की तस्वीर सामने नहीं आई। सिर्फ निहार कर भगवान के दर्शन किए जा सकते हैं।

इतिहास और महत्व
गढ़ गणेश मंदिर का निर्माण 18वीं सदी में हुआ था, जब महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने इसे बनवाया था। महाराजा ने जयपुर की स्थापना के लिए गुजरात के विशेष पंडितों को यहाँ बुलाकर अश्वमेध यज्ञ करवाया था और इसी यज्ञ के बाद गढ़ गणेश मंदिर की स्थापना की गई। इसके बाद जयपुर शहर की नींव रखी गई। शहर की नींव रखते वक्त बाल रुप गणेश जी की विग्रह प्रतिमा बनाकर पूजन किया था। उन्हीं गणपति की प्रतिमा को शहर की उत्तरी दिशा में अरावली की पहाड़ी पर किला (गढ़) बनाकर विराजमान करवाया गया। सवाई जयसिंह और यज्ञ करवाने वाले पुरोहितों का मानना था कि इससे भगवान श्रीगणेश की निगाह पूरे शहर पर बनी रहेगी। उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस मंदिर का निर्माण धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया था, ताकि भगवान गणेश की पूजा से शहर की स्थापना और विकास में शुभता और सफलता सुनिश्चित हो सके।

मूर्ति की विशेषताए
गढ़ गणेश मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति की विशिष्टता इसे अन्य गणेश मंदिरों से अलग बनाती है. इस मूर्ति की प्रमुख विशेषता यह है कि इसे बिना सूंड के बनाया गया है। आमतौर पर गणेश जी की मूर्तियों में सूंड का चित्रण होता है, लेकिन गढ़ गणेश की मूर्ति में सूंड का न होना उनके अद्वितीय और विशेष स्वरूप को दर्शाता है मूर्ति के आस-पास उनकी सवारी, मूषक, भी विराजमान है,मूषक, जो गणेश जी का वाहन है।
मंदिर की विशेषताए
गणेश मंदिर अरावली पर्वत पर स्थित है, जो इसके धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को और भी बढ़ा देता है। मंदिर की संरचना और इसका वातावरण भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं. यहां भक्त भगवान गणेश से अपनी इच्छाओं और समस्याओं के बारे में पत्र लिखते हैं. ये पत्र न केवल व्यक्तिगत मनोकामनाओं को व्यक्त करते हैं, बल्कि भक्तों की आस्थाओं और विश्वासों को भी प्रकट करते हैं। मंदिर में विशेष स्थान पर एक टेबल रखी गई है, जहां लोग अपने पत्र डाल सकते हैं और आशा करते हैं कि भगवान गणेश उनकी इच्छाए पूरी करेंगे।
नाहरगढ़ और जयगढ़ की सुंदरता
गणेश मंदिर की भव्यता और ऐतिहासिक महत्व केवल इसके धार्मिक महत्व तक ही सीमित नहीं है. यह मंदिर नाहरगढ़ और जयगढ़ किलों के बीच स्थित है, जो जयपुर के ऐतिहासिक किलों में से दो महत्वपूर्ण किले हैं. इन किलों की भव्यता और इतिहास इस मंदिर की महिमा को और भी बढ़ा देते हैं। नाहरगढ़ किला, जो मंदिर के पास स्थित है।अपने शानदार दृश्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है,यहां से जयपुर शहर का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है, इसी तरह, जयगढ़ किला भी एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है और यहां से भी खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं। इन किलों की यात्रा के साथ-साथ गढ़ गणेश मंदिर का दौरा करना एक अद्वितीय अनुभव हो सकता है।

गढ़ गणेश मंदिर की मूर्ति की क्या विशेषता है?
गढ़ गणेश मंदिर की मूर्ति की सबसे बड़ी विशेषता यह है। कि भगवान गणेश की इस मूर्ति में सूंड नहीं है। यह मंदिर जयपुर के अरावली पर्वत पर स्थित है और इसकी स्थापना सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा की गई थी।
सवाई जय सिंह द्वितीय गढ़ गणेश मंदिर के दर्शन कैसे करते थे? सिटी पैलेस की छत से सुबह शाम मंदिर की आरती के दर्शन करते थे महाराजा
ऐसा कहा जाता हैं कि सवाई जय सिंह द्वितीय मंदिर की ऊंचाई और दूरी के कारण दूरबीन का उपयोग करके गढ़ गणेश मंदिर के दर्शन करते थे यह उनके लिए एक विशेष व्यवस्था थी ताकि वे बिना मंदिर आए भी भगवान गणेश के दर्शन कर सकें। मंदिर की खास बात यह है कि सवाई जयसिंह के वास्तुशास्त्रियों ने मंदिर का निर्माण ऐसी जगह करवाया कि सिटी पैलेस से खड़े होकर राजा हर रोज सुबह शाम मंदिर में आरती के दर्शन कर सकते थे। पहाड़ी पर गढ़ गणेश, गोविंद देव मंदिर, सिटी पैलेस और अल्बर्ट हॉल को एक ही दिशा में एक दूसरे के समानांतर निर्माण करवाया गया।

गढ़ गणेश मंदिर में भक्त अपनी मनोकामनाए कैसे व्यक्त करते हैं?
गढ़ गणेश मंदिर में भक्त भगवान गणेश को चिट्ठियाँ लिखकर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं। ये चिट्ठियाँ मंदिर में विशेष स्थान पर रखी जाती हैं, और भक्त विश्वास करते हैं कि भगवान गणेश उनकी इच्छाएँ पूरी करेंगे।नियमित आने वाले भक्तों का मानना है कि सात बुधवार लगातार दर्शन कर गढ़ गणेश से मांगी जाने वाली हर मनोकामना पूरी होती है। मंदिर परिसर में सीढ़ियों से चढ़कर मुख्य प्रवेश द्वार पर दो चूहे भी स्थापित हैं, जिनके कान में भक्त अपनी इच्छाएं बता कर जाते हैं।चूहे उन इच्छाओं को बाल गणेश तक पहुंचाते हैं।
