Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

एक साल तक महिला की लाश को कंबल में लपेटे घूमता रहा शख्स, पुलिस के हाथ लगने पर हुआ एक और खुलासा!

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 अप्रैल 2025-अमेरिका में अंतिम संस्कार की सेवाएं देने वाले एक शख्स को अजीब अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक महिला का शव एक साल तक अपने शववाहन में छिपा कर घूमता इतना ही नहीं, वह 10 साल में करीब 30 लोगों की राख घर में बिखेरता रहा, जिसमें वह किराए से रहता था।

शख्स ने लाश को कंबल में लपेट कर ऐसे वाहन में छिपा रखा था (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

आमतौर पर कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनकी कानूनी तौर पर सजा तो ज्यादा नहीं होती है, लेकिन वे होते बहुत ही घिनौने हैं, ऐसे अपराधों की घटनाओं के बारे में सुन कर गुस्सा भी बहुत आता है और लगता है कि ऐसे अपराधियों को तो बहुत ही कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए लाशों के अंतिम संस्कार के लिए सेवाएं देने वाले एक शख्स को पुलिस ने एक अजीब तरह के अपराधों के लिए गिरफ्तार किया उस पर आरोप था कि उसने एक महिला का शव एक साल तक अपने शववाहन में छिपाए घूमता रहा लेकिन उससे भी हैरानी की बात ये थी कि उसने कई लोगों की राख उस घर में बिखरा रखी थी, जिसमें वह किराये से रह रहा था ।

गंभीर अपराधों के आरोप

अमेरिका के कोलोराडो के डेनवर के माइल्स हारफोर्ड पर आरोप था कि उसने एक 63 साल की महिला का शव अपने शववाहन में कंबल लपेट कर रखा हुआ था. इस शव के अलावा उसने 30 और जल चुके लोगों के शव की राख को अपने किराये के घर में बिखराया हुआ था. ये सारी चीजें पुलिस के सामने तब आईं जब पुलिस कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए उसका घर खाली कराने पहुंचीं जहां वह किराये से रहा करता था

दस साल से जमा कर घर में बिखेरता रहा राख
हारफोर्ड ने कबूल किया कि कंबल लिपटी लाश 63 साल की क्रिस्टीना रोसेल्स की थी जिसकी मौत 2022 में हुई थी  वहीं पूरे घर में और शववाहन में बिखरी राख उन लोगों की थी, जो 2012 से लेकर 2022 के बीच में मरे थे, शुरू में हार्फोर्ड पर चोरी और जालसाजी के अलावा शव के साथ दुर्व्यवहार के चार मामलों सहित 12 आरोप लगाए गए थे। आरोप यह भी लगा है कि उनसे शवों और राख के साथ ऐसा बर्ताव किया जो सामान्य परिवारों को सदमा पहुंच सकता है।

शख्स ने 30 शवों के राख भी अपने किराये के मकान में बिखराई हुई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब