Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

बीवी की बेवफाई, सांप का आइडिया और कत्ल की साजिश… मेरठ हत्याकांड की असली कहानी, सुनिए ‘कातिल’ की जुबानी!

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अप्रैल 2025Meerut Amit Murder Case: मेरठ से नीले ड्रम वाले हत्याकांड के बाद सांप वाला मर्डर केस सामने आया है. नए मामले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को हादसा साबित करने के लिए पति के शव के पास सांप रख दिया, ताकि ऐसा लगे कि सांप काटने से मौत हुई है।

मेरठ से नीले ड्रम वाले हत्याकांड के बाद सांप वाला मर्डर केस सामने आया है।

मेरठ से नीले ड्रम वाले हत्याकांड के बाद सांप वाला मर्डर केस सामने आया है. नए मामले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को हादसा साबित करने के लिए पति के शव के पास सांप रख दिया, ताकि ऐसा लगे कि सांप काटने से मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि मौत गला घोंटने से हुआ है. सांप के काटने से पहले ही अमित नामक शख्स की मौत हो चुकी थी पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी अमरदीप ने कहा है कि सांप वाली साजिश अमित की पत्नी रविता ने रची थी. अमित ने हत्या की साजिश से लेकर अंजाम देने तक की सारी कहानी सुनाई है. उसके अनुसार, ”20 मार्च को मेरी और अमित की लड़ाई हुई थी. इस दौरान उसने मेरा हाथ बुरी तरह से काट दिया था. इसके बाद उसने मेरे पीछे चार-पांच लड़के लगा दिए. वो लड़के मेरे घर भी गए थे. उनमें से एक ने मुझे बाहर बुलाया, लेकिन मैं नहीं गया. यही वजह है कि बच गया. लेकिन अमित इसके बाद भी बार-बार कहता था कि वो मुझे मार डालेगा.”

सांप से कटवाने का आइडिया कैसे आया..

हत्यारोपी अमरदीप ने बताया, ”अमित को सांप से कटवाने का आइडिया उसकी पत्नी रविता का था. उसने मुझसे कहा कि उसका पति उसे बहुत प्रताड़ित कर रहा है. उसके साथ अक्सर मारपीट करता है. बेल्ट से कई बार बुरी तरह से मार चुका है. वो उससे तंग आ गई थी. इस पर मैंने कहा कि तुम थाने चली जाओ. पुलिस से इस बात की शिकायत करो. मैंने उससे तलाक लेने के लिए भी कहा था. इस पर उसने कहा कि अमित उसे तलाक नहीं दे रहा है. फिर उसने कहा कि इसको किसी तरह से मार डालो. सांप लेकर आओ.

अमित के हत्या की साजिश कैसे रची थी…

पुलिस की गिरफ्त में खड़े अमरदीप ने आगे बताया, ”मैंने अपने गांव के एक लड़के से सांप के लिए बात की थी. उसने मुझे एक नंबर दिया, जिस पर बात हुई और 1000 रुपए में सांप का सौदा हो गया. मैंने सांप को झोले में ले जाकर रख दिया. उसी रात को रविता की कॉल आई. उसने कहा कि अमित सो रहा है, घर आ जाओ. मैं घर पहुंचा. हम दोनों ने मिलकर अमित का गला दबा दिया. इस दौरान वो चिल्लाया भी, लेकिन उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद मैंने सांप को झोले सहित उसके बेड पर छोड़ दिया.”

कब हुई थी रविता-अमरदीप की मुलाकात…

पुलिस की गिरफ्त में खड़े अमरदीप ने आगे बताया, ”मैंने अपने गांव के एक लड़के से सांप के लिए बात की थी. उसने मुझे एक नंबर दिया, जिस पर बात हुई और 1000 रुपए में सांप का सौदा हो गया. मैंने सांप को झोले में ले जाकर रख दिया. उसी रात को रविता की कॉल आई. उसने कहा कि अमित सो रहा है, घर आ जाओ. मैं घर पहुंचा. हम दोनों ने मिलकर अमित का गला दबा दिया. इस दौरान वो चिल्लाया भी, लेकिन उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद मैंने सांप को झोले सहित उसके बेड पर छोड़ दिया.”

अमित, रविता और अमरदीप की कहानी…

रविता की शादी उसके गांव के रहने वाले अमित से आठ साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. अमित टाइल्स लगाने का काम करता था. शादी के सात साल बाद तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन साल 2024 में अमरदीप की रविता की जिंदगी में आ गया. वो अमित के साथ ही काम करता था, इसलिए उनके बीच दोस्ती हो गई थी. वो अक्सर उसके घर आया जाया करता था. इसी दौरान उसका रविता से प्रेम संबंध बन गया. ये बात अमित तक पहुंची, तो उसने रविता का फोन चेक किया तो उनके संबंधों का खुलासा हो गया.

इसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. इससे तंग आकर रविता ने अमरदीप के साथ मिल कर अमित को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. दोनों ने तय किया कि अमित की मौत ऐसी हो जो हादसा लगे. दोनों ने सांप से डसवा कर मारने की साजिश रच डाली. 12 अप्रैल को अमित अपनी पत्नी रविता और तीनों बच्चों को लेकर शाह कुंबरी मंदिर दर्श के लिए गया. पूरा परिवार वापस शाम को घर लौट रहा था. रविता ने मौका पाते ही अमरदीप को फोन किया और कहा कि आज रात ही वो सांप लेकर उसके घर आ जाए.

उस रात अमित खाना खा कर सो गया. उसके सोते ही रविता ने अमरदीप को घर में घुसा लिया. दोनों सांप का झोला खोलने वाले ही थे कि रविता डर गई. उसे लगा कि सांप उसे या उसके बच्चों को भी काट सकता है. ऐसे में पहले अमित को मारने और उसके बाद सांप से कटवाने का फैसला किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर अमित की हत्या कर दी. इसके बाद सांप का झोला बेड पर रखकर खोल दिया. सांप अमित के शव पर काटता रहा और रविता अपने प्रेमी के साथ सबकुछ देखती रही. फिलहाल दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब