श्रीडूंगरगढ टुडे 4 जुलाई 2025।
क्षेत्र के गांव धनेरू की रोही में स्थित ढाणी में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ कर नगदी व गहने लूटने का मामला सामने आया हैं,इस पूरे घटनाक्रम में महिला सहित एक ही परिवार के कई सदस्यों को नामजद किया गया है। बेरासर (बीदासर) निवासी तोलाराम पुत्र सुगनाराम जाट की ओर से दर्ज करवाया गया है।तोलाराम ने बताया कि उसने धनेरू रोही में खसरा नंबर 246, कुल 14 बीघा 2 बिस्वा कृषि भूमि खरीदी हुई है और उस पर उसका काश्त और कब्जा है।तोलाराम के अनुसार, वह 26 मई को शाम 7 बजे अपने खेत पर गया था, तभी आरोपी करणीदान, लीलाधर पुत्र नागरमल महाजन, रामेश्वरी पत्नी नागरमल, करणीदान की पत्नी और दो पुत्रियां उसके खेत में घुस आए। उन्होंने खेत में जमकर तोड़फोड़ की और तोलाराम के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान तोलाराम की पत्नी के गले से दो सोने के मादलिये छीन लिए गए और तोलाराम की जेब से 2500 रुपए भी लूट लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को दी है।