श्रीडूंगरगढ टुडे 4 जुलाई 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में भड़ली नवमी के शुभ अवसर पर सुरजां कंवर धर्मपत्नी रतन सिंह राठौड़ एवं उनके सुपुत्र प्रेम सिंह, पुत्र वधु सुषमा ने जौ दलिया, मूंग चूरी का पावन भंडारा कर गौशाला की गौमाताओं को भोग लगाया इस दौरान विक्रम सिंह पड़िहार व ओम कंवर ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं दुलचासर की रेखा सुपुत्री गोविंद राम जाजड़ा ने अपने सुपुत्र अनिरूद्ध जोशी का जन्म गौमाताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर मनाया दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त कर मंगल कामना की ।

