बीकानेर के आसमान से बादल अभी दूर है। जो बादल मंडरा रहे हैं, वो बरसते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके बाद भी मौसम विभाग को उम्मीद है कि शुक्रवार को बीकानेर में तेज बारिश हो सकती है। बीकानेर के साथ ही चूरू जिले में भी बारिश की उम्मीद की जा रही है। अब तक मानसून ने एक बार भी मरुस्थल के इस शहर की प्यास नहीं बुझाई है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह सवेरे मोबाइल पर मैसेज भेजकर बीकानेर सहित कई जिलों के निवासियों को भारी बारिश की चेतावन दी है। इसमें बीकानेर के अलावा चूरू, डीडवाना-कुचामन, जयपुर, जोधपुर, पाली, नागौर, फलौदी जिला भी शामिल है। इनमें बीकानेर और चूरू में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग की सेटेलाइट इमेज में पिछले दो दिन में बादल थोड़ा आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिस गति से बादल आगे बढ़ रहे हैं, उससे एक-दो दिन में बीकानेर में अच्छी बारिश होने क उम्मीद की जा रही है।
तापमान चालीस के पास
बीकानेर में दोपहर की गर्मी अभी भी चरम पर है। गुरुवार को ही बीकानेर में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। पारा 39.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस के कारण शाम के वक्त ज्यादा परेशानी हो रही है। पिछले पांच दिन से बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है।