Menu
बेटी बढ़ाती मान,हमारी बेटी हमारा अभिमान..✍️✍️  |  सड़क हादसा ट्रक ने मारी ऊंट गाड़े को मारी टक्कर सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 27 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन  |  रात 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद हों सभी दुकानें, मंत्री गोदारा ने पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश  |  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना  | 

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 188 रोगियों को मिली सेवा  चिकित्सकों का किया सम्मान

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ टुडे 5 जुलाई 2025

आज प्रातः 9 बजे बासनीवाल भवन में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, संरक्षक भंवरलाल दूगड़, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत, डॉ. एन.पी. मारू, डॉ. गौरव सिंघल, डॉ. अमित सेठिया एवं टीएसएस प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने संयुक्त रूप से किया।

प्रखंड मंत्री ने जानकारी दी कि शिविर में रोगियों की निःशुल्क जांच की गई एवं आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। शिविर दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें कुल 188 रोगियों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की गईं।

शिविर के समापन अवसर पर सभी चिकित्सकों का शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही नगर मंत्री मनीष नौलखा ने सभी सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस सेवा शिविर में मनोज डागा, भीखाराम सुथार, तिलोक प्रजापत, भूषण करवा, रविकांत सैनी, फतेसिंह जागिड़, पूर्णमल स्वामी, अशोक नाई, संतोष बोहरा, मुकेश प्रजापत, रामसिंह जागीरदार, महेंद्र राजपूत, श्याम तिवाड़ी, श्याम सारस्वत, रवि जोशी, पवन व्यास, मोहित व्यास, पवन नाई, नंदू नाई, सौरभदूगड़, मीनू मोरवानी, लक्ष्मी सुथार सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब