श्रीडूंगरगढ टुडे 5 जुलाई 2025
श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला कोटासर के भामाशाह समाजसेवी गौसेवी धर्मानुरागी कन्हैयालाल गिड़िया निवासी बिदासर प्रवासी बेंगलुरु को 75 वें जन्म दिवस पर गौशाला कमेटी ने बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की भामाशाह ने जन्मदिवस पर 5100रू की पावन राशि समर्पित कर गौशाला की संपूर्ण गौ माताओं के लिए 2कड़ाई गुड़ मिश्रित मूंग चूरी का अति पावन विशाल भंडारा समर्पित जन्मदिवस मनाया अगरसिंह ने बताया कि गौशाला में पहली बार अपने गत जन्मदिवस पर विशाल भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर जुड़े हैं गौशाला कमेटी ने भामाशाह के लिए सदैव मंगल कामना की आप सदैव स्वस्थ रहें।



