श्रीडूंगरगढ टुडे 6 जुलाई 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गौ भक्त गौ प्रेमी अखेचन्द मुंदड़ा निवासी दुलचासर अपनी धर्मपत्नी के साथ गौशाला में पधारकर अपने हाथों से गौमाताओं को केले इत्यादि का भोग लगाया। गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि अखेचन्द मुंदड़ा ने गौशाला प्रांगण में पौधारोपण का संकल्प लिया है। इस नेक कार्य के लिए गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया और ईश्वर से मंगल कामना की।
