श्रीडूंगरगढ टुडे 6 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित बालिका स्वाध्याय नि:शुल्क लाइब्रेरी के व्यवस्थापक संस्कृत आचार्य हरीश कुमार शर्मा ने बताया जो बेटियां पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहती हैं। उनके लिए शानदार व्यवस्थाओ के साथ खुलने जा रही है नि:शुल्क लाइब्रेरी जिसके निदेशक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा, संरक्षक श्रीगोपाल राठी और उनकी टीम के सहीराम रोलन, राकेश कुमार पडिहार चेयरमैन मंजु देवी द्वारा क्षेत्र में बेटियों के अध्ययन और उनके सरकारी नौकरी के सपने को पुरे करने के लिए उत्तम व्यवस्था की जा रही है जिसमें भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। व्यवस्थापक हरीश शर्मा ने क्षेत्र के दानदाताओं से आर्थिक सहयोग की अपील की है। कालवा ने बताया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियां पढ़ेगी तो आगे बढ़ेगी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए तथा बेटियों की नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था के लिए जो दानदाता अपनी स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग या किताबें, अलमारी, पानी फिल्टर आरओ, एयर कंडीशनर, पंखे, प्रोजेक्टर, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, कुर्सियां, कंप्यूटर, लाइब्रेरी हेतू आवश्यक सामग्री अपनी स्वेच्छा से भेंट करना चाहते हैं। वो लाइब्रेरी व्यवस्थापक आचार्य हरीश कुमार शर्मा मोबाईल नम्बर 96942 94916 निदेशक राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा मोबाईल नम्बर 9799436775 इन दोनों नंबरों पर सम्पर्क करें।आपका सहयोग बेटियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण लिए प्रेरणा स्रोत और संस्था के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।
