श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 जुलाई 2025:
सेसोमूं स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षण कौशल में नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में, स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा की अनुप्रेरणा से सार एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5 एवं 6 जुलाई को दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के आत्मीय स्वागत के साथ हुआ। सार पब्लिकेशन से आईं विषय विशेषज्ञ श्रीमती कामिनी सिंह ने मुख्य रूप से पाठ्यपुस्तकों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने की तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आधुनिक शिक्षण विधियों, कक्षा प्रबंधन और डिजिटल टूल्स के स्मार्ट उपयोग पर अत्यंत उपयोगी और संवादात्मक सत्रों का संचालन किया। कार्यशाला का जोर इंटरैक्टिव लर्निंग और डिजिटल उपकरणों के शिक्षा में उपयोग पर रहा।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने सार पब्लिकेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला हमारे शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी रही है। हमें विश्वास है कि इससे शिक्षण गुणवत्ता में और निखार आएगा।








