श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 जुलाई 2025
क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेरुणा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को बहुविभागीय जनसेवा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पंचायती राज विभाग ,कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग आंगनबाड़ी, विधुत व जलदाय विभाग, पशुपालन विभाग समेत कुल 13 विभाग मौजूद रहे।शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और कुछ कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया गए। शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा आपसी सहमति से खाता विभाजन, सहकारिता विभाग द्वारा लाभार्थियों की केवाईसी की पूर्ण की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विधुत विभाग द्वारा जर्जर हो चुके बिजली के पोल बदलने की शिकायतो को दर्ज किया गया व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सेरूणा में नई पाईप डालने की मांग की गई व नारसीसर में नया टयूब बनाने की मांग ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा की गई, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ताराचन्द सारस्वत ने शिविर का अवलोकन किया व अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया इस दौरान विधायक सारस्वत ने देविका का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया व विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया इसी अवसर पर विधायक सारस्वत ने ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गए विश्राम स्थल व चारदीवारी का उद्धघाटन भी किया शिविर में विधायक के पहुंचने पर भरतसिंह राठौड़ एडवोकेट ने साफा पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने नए स्वीकृत 220 केवी जीएसएस तक 2.5 किलोमीटर पक्की सड़क बनाने की मांग की जिस पर विधायक ने शीघ्र बनाने का आश्वासन दिया ,शिविर में तहसीलदार कुलदीप मीणा , पंचायत समिति सहायक विस्तार अधिकारी गोपाल शर्मा, सरपँच प्रतिनिधि रणवीर सिंह, हल्का पटवारी मुकेश लाम्बा, ग्राम विकास अधिकारी चंद्र मोहन मीणा, बलवीर भादु, सहायक अभियन्ता कैलाश वर्मा, सुशील छिम्पा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हेमनाथ सिद्ध, महेश राजोतिया भवानी शकर तावनिया, रामलाल शर्मा, प्रेम भादु , गोपाल भादु, सोहननाथ सिद्ध, गोरीशंकर स्वामी,भागुनाथ सिद्ध भेरूसिंह, सुरजाराम मेघवाल बच्चन सिंह, विक्रम सिंह सहित सेरूणाव नारसीसर के अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



