Menu
यहां गले में सांप लटकाकर पहुंचते हैं सैकड़ों लोग, 300 साल पुरानी परंपरा का क्या है गहरा राज धर्म और साइंस दोनों तरह से महत्वपूर्ण  |  महिला ने पानी की कुंड में कूदकर की आत्महत्या, पढ़े खबर  |  गांव के सार्वजिनक स्थलों पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा ग्रमीणों ने सख्त कार्यवाही कर खाली करवाने की मांग सौंपा ज्ञापन  |  श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही भैरवनाथ होटल पर दी दबिश अफीम सहित एक युवक गिरफ्तार  |  राज्यमंत्री सुथार मिले पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा से दी शुभकामनाएं  | 

8 जुलाई 2025,मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जुलाई 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा 🙏

🕉️आज का पंचांग-08.07.2025🕉️

✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

पवित्र चातुर्मास में भगवान् श्री हरि विष्णु के
साथ ही भगवान् शिव की प्रसन्नार्थ करें उपाय

दैनिक पंचांग विवरण



आज दिनांक………………….08.07.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्………………………….. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर………………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………….उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास……………………………………आषाढ़
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि..त्रयोदशी. रात्रि. 12.39* तक/त्रयोदशी
वार…………………………………. मंगलवार
नक्षत्र………. ज्येष्ठा. रात्रि. 3.15* तक / मूल
चंद्रराशि……..वृश्चिक. रात्रि. 3.15 तक / धनु
योग……….. शुक्ल. रात्रि. 10.16 तक / ब्रह्म
करण………………कौलव. पूर्वा 11.57 तक
करण………तैत्तिल. रात्रि. 12.39* तक / गर


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………. प्रातः 5.48.37 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 7.24.28 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 13.35.50
रात्रिमान………………………….10.24.34
चंद्रोदय……………………5.34.38 PM पर
चंद्रास्त……………………3.59.50 AM पर
राहुकाल..अपरा. 4.01 से 5.42 तक(अशुभ)
यमघंट….प्रातः 9.13 से 10.55 तक(अशुभ)
गुलिक..अपरा.12.37 से 2.19 (शुभे त्याज्य)
अभिजित…….. मध्या.12.09 से 1.04(शुभ)
पंचक…………………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है।
दिशाशूल………………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार…… .गुड़ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।


दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट


लग्न ……. मिथुन 21°34′ पुनर्वसु 1 के
सूर्य …….. मिथुन 21°55′ पुनर्वसु 1 के
चन्द्र ……… वृश्चिक 19°1′ ज्येष्ठा 1 नो
बुध ……. कर्क 17°26′ आश्लेषा 1 डी
शुक्र ……. . वृषभ 9°31′ कृत्तिका 4 ए
मंगल .. सिंह 17°40′ पूर्व फाल्गुनी 2 टा
बृहस्पति ^ … मिथुन 12°12′ आद्रा 2 घ
शनि ……मीन 7°47′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * …कुम्भ 27°24′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु * सिंह 27°24′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे


✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️


लग्न राशि **प्रारंभ – समाप्ति ==========================

मिथुन …………..05:49 – 06:28

कर्क …………….06:28 – 08:46

सिंह …………….08:46 – 10:59

कन्या ……………10:59 – 13:12

तुला …………….13:12 – 15:29

वृश्चिक…………. 15:29 – 17:46

धनु ………………17:46 – 19:51

मकर …………….19:51 – 21:36

कुम्भ …………….21:36 – 23:06

nमीन …………….23:06 – 24:35
मेष …………….24:35* – 26:13*
वृषभ …………..26:13* – 28:10*
मिथुन……….. .28:10* – 29:49*
==========================

  • अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।

✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल…………..प्रातः 9.13 से 10.55 तक
लाभ………….पूर्वा. 10.55 से 12.37 तक
अमृत……….. अपरा. 12.37 से 2.19 तक
शुभ.. ………….अपरा. 4.01 से 5.42 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ………….. रात्रि. 8.43 से 10.01 तक
शुभ……..रात्रि. 11.19 से 12.37 AM तक
अमृत..रात्रि. 12.37 AM से 1.55 AM तक
चंचल….रात्रि. 1.55 AM से 3.13 AM तक



(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )




दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.



संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


07.44 AM तक—-ज्येष्ठा—-1——नो
02.16 PM तक—-ज्येष्ठा—-2——या
08.46 PM तक—-ज्येष्ठा—-3——यी
03.15 AM तक—-ज्येष्ठा—-4——-यु

_______राशि वृश्चिक - पाया ताम्र______ _______________________________ उपरांत रात्रि तक------मूल----1-------ये

राशि धनु – पाया ताम्र


आज का दिन


व्रत विशेष……………………… भौम प्रदोष
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……………………………. नहीं है।
दिन विशेष……………….. चातुर्मास जारी है।
दिन विशेष………. राष्ट्रीय फ्रीजर पाॅप दिवस
दिन विशेष………. राष्ट्रीय गाय प्रशंसा दिवस
पंचक………………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है।
खगोलीय…….. वर्तमान रवि नक्षत्र. (पुनर्वसु)
खगोलीय………………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……रात्रि. 3.15* से रात्रि पर्यंत



अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


आज दिनांक………………..09.07.2025
तिथि……… आषाढ़ शुक्ला चतुर्दशी बुधवार
व्रत विशेष…………………………… नहीं है।
अन्य व्रत…………………………….. नहीं है।
पर्व विशेष…..चौमासी अष्टाह्निका पूर्ण (जैन)
दिन विशेष……………….. चातुर्मास जारी है।
दिन विशेष……..BSE स्थापना दिवस दिवस
पंचक………………………….. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…….रात्रि. 1.37* से रात्रि. पर्यंत
खगोलीय…….. वर्तमान रवि नक्षत्र. (पुनर्वसु)
खगोलीय………………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग….. उदयात्. रात्रि. 4.50* तक


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


पवित्र चातुर्मास में भगवान् श्री हरि विष्णु के साथ ही भगवान् शिव की प्रसन्नार्थ करें उपाय

चातुर्मास हिंदू पंचांग अनुसार चार महीने का समय होता है जो विशेष रुप से आध्यात्मिक साधनाओं के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. श्रवण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक की पवित्र अवधि के समय भगवान श्री विष्णु योग निद्रा में होते हैं और भगवान शिव को इस समय समस्त कार्यभार प्राप्त हो जाता है. इसलिए ये समय श्री विष्णु भगवान की भक्ति के साथ ही भगवान शिव के पूजन के लिए भी विशेष माना जाता है।

चातुर्मास भक्ति, तपस्या, पवित्र नदियों में स्नान करने, यज्ञ करने और दान करने का समय होता है. इन महीनों के दौरान विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों को रोक दिया जाता है लेकिन आध्यात्मिक पूजा-पाठ व्रत साधना को इस समय पर किए जाने का विधान रहा है. चातुर्मास केवल हिंदू धर्म में ही मान्य नही है अपितु जैन और बौद्ध संप्रदाय के लिए भी चातुर्मास का महत्व बहुत अधिक रहा है।

चातुर्मास की शुरुआत देवशयनी एकादशी से होती है. इस दिन भगवान विष्णु सो जाते हैं और चार महीने बाद प्रबोधिनी एकादशी को जागते हैं. देवशयनी एकादशी प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा के ठीक बाद आती है. इसी समय पर श्रावण मास का आरंभ हो जाता है जो भगवान शिव के पूजन के लिए खास होता है. चातुर्मास में श्री विष्णु एवं शिव पूजन द्वारा शुभ फलों को प्राप्त किया जा सकता है। इस समय पर किए जाने वाले कार्य आपके जीवन को समृद्धि एवं शुभता से भर देने वाले होते हैं।

चातुर्मास के समय प्रात:काल समय भगवान शिव ओर श्री विष्णु का पूजन करना उत्तम होता है. इस दिन शिवालय एवं विष्णु मम्दिर जाकर भगवान का दर्शन पूजन करना चाहिए. भगवान शिव पर गंगा जल से अभिषेक करना चाहिए. भगवान शिव के मंत्रों का जाप नियमित रुप से करना मनोकामनाओं को पूर्ण करता है।

चातुर्मास के समय पर किए जाने वाले नियमों को कोई भी व्यक्ति चाहे वह ब्रह्मचारी, गृहस्थ आश्रमस्थ, वानप्रस्थ या संन्यास से संबंधित हो इसे कर सकता है. किसी भी वर्ण से संबंधित किसी भी व्यक्ति द्वारा इस समय पर किए जाने वाले शुद्ध नियमों का पालन करके आध्यात्मिक एवं मानसिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है. ये समय मन एवं आत्मा की सुद्धि का समय होता है. इस समय पर किए जाने वाले उपवास व्रत द्वारा शरीर को बल उर्जा प्राप्त होती है जो स्वास्थ्य हेतु उत्तम होती है।

चातुर्मास के समय पर दान कार्यों को विशेष माना गया है। इस चार माह के प्रत्येक दिन में किया जाने वाला दान व्यक्ति के जीवन में शुभता को लाने ओर बुरे प्रभावों को दूर करने वाला होता है. दान कार्य आप अपनी सामर्थ्य अनुसार कर सकते हैं. स्वच्छ निर्मल मन से किया हुआ दान सदैव श्रेष्ठ माना गया है. इस समय पर प्राणियों की सेवा एवं सभी के प्रति दया का भाव रखना जीवन को सुविचारों से सफलताओं की ओर ले जाने में सहायक बनता है.

चातुर्मास के समय पर तुलसी पूजा करनी चाहिए. देवी तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय हैं इनका पूजन करने से धन समृद्धि एवं दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है. चातुर्मास पर किए जाने वाले शुभ कार्यों का फल पाप कर्मों को समाप्त करता है और शुभ फल प्रदान करता है।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना मस्त बनाने की कोशिश करें। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज अचानक किसी से मुलाक़ात हो सकती है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आप ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आपको सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए सबकुछ है। उन पर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आप अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन सामानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। कुछ के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आपको अपनी सेहत की चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज अपनी अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आपका संगी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। __________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब