श्रीडूंगरगढ टुडे 8 जुलाई 2025
दुलचासर के आशाराम मूंधड़ा के सुपुत्र अखेचंद अपनी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष देवी एवं शिव शंकर मूंधड़ा दुलचासर ने आज गौशाला में पधारकर आज शिव शंकर मूंधड़ा संग श्रीमती सुमित्रा देवी मूंधड़ा दुलचासर की 37वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर दो कड़ाई मूंग चूरी का अति पावन भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने दोनों को वैवाहिक वर्षगांठ की ढेर सारी बधाइयां देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मंगल प्रार्थना की केमटी ने मूंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त किया की भामाशाह ने शुभ कार्यों में गौ सेवा कर रहे हैं केमटी ने बताया कि भामशाह की बहन ने वीडियो कॉल माध्यम के अनुसार गौशाला की सेवा देखकर ₹1100 की पावन राशि समर्पित की है ।गौशाला कमेटी परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।


