श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नेशनल हाईवे 11 पर स्थित महाविद्यालय के पास घायल अवस्था में पड़े एक हिरण ने वन विभाग की लापरवाही के चलते दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा प्रशासन की संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदाराना रवैये की पोल खोलता है। गौसेवक आनंद जोशी ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य श्याम गिरी गुसाईं सुबह के समय जब घूमने निकले तो महाविद्यालय के पास एक हिरण घायल हालत में पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत वनविभाग की टीम से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन कॉल नही उठाया तब उन्होंने तुरंत आनंद जोशी को कॉल किया। जोशी अपने साथियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और वन विभाग को कई बार फोन किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन नही उठाया करीब आधे घंटे बाद वन विभाग की ओर से कॉल आया और मौके पर पहुंचने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन एक घंटे तक कोई नहीं आया। और जीव प्रेमी वही बैठे इंतजार करते रहे और घायल हिरण ने दर्द से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया
गौसेवक आनंद जोशी ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
गौसेवक आनंद जोशी ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर वन विभाग समय रहते मौके पर पहुंच जाता, तो आज एक बेजुबान की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं।”
स्थानीय नागरिकों और वन्य जीव प्रेमियों में रोष
स्थानीय नागरिकों और गौसेवकों में विभाग की इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। पशु प्रेमी व वन्यजीव प्रेमी की मांग है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस इंतजाम किया जाना चाहिए
