श्रीडूंगरगढ टुडे 8 जुलाई 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार मंगलवार को पंचायत समिति सभागार श्रीडूंगरगढ़ में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान ने की। द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 51 से 100 तक के बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। फार्म संख्या 6, 6क, 7 और 8 की प्रक्रियाएं विस्तार से जानकारी दी गईं। ईआरओ एसडीएम कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ एप और वीएचए एप की कार्यप्रणाली और उपयोग के बारे में भी बताया गया, जिससे बीएलओज अपने कार्यों को तकनीकी रूप से बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें। सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। प्रशिक्षण संचालन में एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू, पवन कुमार माली और श्रवण कुमार मोटसरा की सक्रिय भूमिका रही। रजिस्ट्रेशन सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों का संचालन लीला राम मीणा और ओम प्रकाश द्वारा किया संपादित किया गया।पूर्व एसएलएमटी राधा किशन सोनी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

