श्रीडूंगरगढ टुडे 8 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ के प्रथम पद यात्री संघ मित्र मंडल रामदेवरा पैदल यात्री संघ की बैठक हाई स्कूल रोड पर स्थित श्री गणेश ज्योतिष कार्यालय में राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा की रवानगी 21 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे सरकारी अस्पताल के पास बाबा रामदेवजी के मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगी।बैठक में यात्रा की रूपरेखा, व्यवस्थाएं और तैयारियों पर चर्चा की गई। पदयात्रा में भाग लेने के लिए शुल्क ₹4100 रखी गई है।बैठक में कोषाध्यक्ष चंदन मल डागा, ओम प्रकाश सुथार, श्याम सुंदर सुथार, विजयराज सेवक, राकेश भार्गव, मुकेश नाई, श्यामसुंदर तावनियां, हीरालाल पुगलिया हनुमानमल उपाध्याय सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।






