कस्बें के मोमासर बास वार्ड नं. 4 स्थित श्मशान भूमि के पास एक विद्युत पोल टूटकर आधा सड़क पर झुक गया है। और पोल अब भी विद्युत सप्लाई चालू है।, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।गोभक्त आनंद जोशी ने बताया की दो दिनों से पोल टूटकर आधा झुका हुआ है। तार काफी नीचे झूल रहे हैं और टूटे हुए पोल का संतुलन इन्हीं तारों पर टिका हुआ है। और ऐसे में यह न केवल राहगीरों के लिए खतरनाक है बल्कि स्थानीय निवासियों और गुजरने वाले वाहनों के लिए भी जोखिम भरी है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि समय रहते पोल को ठीक किया जाए ताकि कोई बड़ी अनहोनी होने से बच जाए


