इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाइनल का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ की युवा प्रतिभाएं शिक्षण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सफलता का डंका बजा रही है। श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास निवासी आदित्य अग्रवाल सुपौत्र दिवंगत मालचन्द अग्रवाल सुपुत्र किरण देवी ओमप्रकाश अग्रवाल ने सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की हैं। रविवार को परिणाम जारी होते ही आदित्य के घर मे खुशी की लहर दौड़ गई। आदित्य को परिवारजनों व रिश्तेदारों की बधाइयां मिल रही है। वही श्रीडूंगरगढ निवासी कूचबिहार प्रवासी हर्षित राठी पुत्र सीता देवी प्रदीप कुमार राठी ने सीए फाइलन परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वही कस्बें के कालुबास निवासी पूनम बागड़ी पुत्री राजकुमार बागड़ी ने भी सीए परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र व परिवार का मान बढाया है। पूनम के सीए बनने के बाद परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।पूनम के परिवारजनों ने बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।



कालूबास श्रीडूंगरगढ़ निवासी हाल इचलकरंजी