श्रीडूंगरगढ टूडे 8 जुलाई 2025
आज गुसाईसर बड़ा गांव में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया। गांव के कारीगरों की मेहनत और सृजनशीलता का प्रतीक बना एक विशेष प्राचीन नाव का मॉडल मुख्यमंत्री को भेंट किया गया। बाबू लाल गर्ग ने बताया कि यह मॉडल स्थानीय कलाकार श्री सिताराम सुथार द्वारा तैयार किया गया, जिसे विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री को सौंपा।
यह केवल एक भेंट नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और कारीगरी का सम्मान भी है। इससे पहले इसी तरह के प्रतीक चिन्ह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, चुरू सांसद राहुल कस्वा, राज्य मंत्री सुमित गोदारा, रामगोपाल सुथार, सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और विशिष्टजनों को भेंट किए जा चुके हैं।
गांववासियों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान गांव की कला, संस्कृति और परंपरा की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने कलाकार सिताराम सुथार के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
