श्रीडूंगरगढ टुडे 9 जुलाई 2025
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे NFIR के आह्वान पर पर देशभर मे आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उतर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले रेल कर्मचारियों की 15 सूत्री मांगो को लेकर रतनगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22472पर सैंकड़ों कर्मचारियों द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया । रतनगढ़ शाखा सचिव सीताराम गोदारा ने बताया की सभी कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेशन योजना को लागू करना एलडीसीआई को सभी के लिए खोलने , ट्रैकमेन और पॉइंट्स मैन केटेगरी को 4200जीपी ग्रेड दिया जाए। ओर आर्टिजन स्टाफ और पॉइंट्स मैन को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने, बीकानेर से रतनगढ़ चूरु खंड में स्टेशन मास्टर की ड्युटी के लिए सी रोस्टर को लागू करनेOPS की बहाली ,पदों के सृजन पर लगे प्रतिबंध, आठवें वेतन आयोग के गठन, निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा को बंद करने सहित अन्य लंबित मांगों के लिए अपनी आवाज बुलंद प्रदर्शन के दौरान रतनगढ़ शाखा के सभी स्टेशनों के रेल कार्मिक शामिल मौजूद रहे।

देखें वीडियो