श्रीडूंगरगढ टुडे 9 जुलाई 2025
तेरापंथ किशोर मंडल, श्रीडूंगरगढ़ की टीम बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले 20वें राष्ट्रीय अधिवेशन “कर्तव्यम्ः Building Tomorrow. Today” में भाग लेने के लिए रवाना हुई। यह तीन दिवसीय अधिवेशन किशोरों के व्यक्तित्व निर्माण, नैतिक मूल्यों की स्थापना तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया है। अध्यक्ष विक्रम मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में शिक्षण सत्र, प्रतिभा प्रदर्शन, युवा संवाद सहित कई आयामों में श्रीडूंगरगढ़ की टीम भागीदारी करेगी। मंत्री पीयूष बोथरा ने सभी प्रतिभागी किशोरों का हौसला अफजाई किया प्रभारी मोहित बोरड ने बताया कि टीम के प्रस्थान से पूर्व मालू भवन स्थित सेवा केंद्र में साध्वी संगीत श्रीजी एवं साध्वी डॉ. परमप्रभाजी के सान्निध्य में मंगल पाठ का आयोजन किया गया। मंगल पाठ के पश्चात् टीम को आशीर्वचन देकर अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।इस अधिवेशन से किशोरों को अपने जीवन के उद्देश्यों की स्पष्टता, अनुशासन तथा समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलने की अपेक्षा है।
