श्रीडूंगरगढ टुडे 10 जुलाई 2025
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर दशनाम आश्रम श्री कोलायत के महंत स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ गुरु पूजन एंव गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया पंडित प्रहलाद पंचारिया ने वैदिक मंत्रोचार के साथ गुरु पूजन का दिव्य आयोजन सम्पन्न करवाया। मुख्य यजमान के रूप में दीपक कुलरीया,लालचंद कुलरिया सिलवा नोखा, पेमाराम गोदारा पीपासरिया , मोहन राम गोदारा दुसारणा ,मास्टर देवीलाल छरंग दुलचासर, रामदयाल भानेकागांव, महावीर पानेचा, गोविन्द राम महिया दुलचासर, राकेश हनुमानगढ़। एवं दूर दराज के श्रद्धालु शामिल हुए गुरु पूजन के ततपश्चात विशाल भंडारा के महाप्रसाद का वितरण किया गया। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दिव्य सत्संग का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य कलाकार के रूप में प्रेम दान चारण, पंडित चंद्र मोहन पंचारिया आदि ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी। अगर सिंह कोटासर ने बताया कि दुसारणा पीपासरिया निवासी श्रद्धालु पेमाराम गोदारा ने इसी आश्रम में एक जल मंदिर बनाने का संकल्प लिया, इस पर संत सहित उपस्थित लोगों ने उनका आभार जताया। साथ ही उन्होंने बताया की प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के पर्व पर बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं दिव्य सत्संग एवं प्रवचन संतों के दिव्य दर्शन कर भक्तगण अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं साथ ही साथ कपिल भगवान की तपोस्थली कपिल सरोवर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर श्रद्धालु आस्था की डुबकियां लगाकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल भगवान के भी दर्शन करते हैं।





