श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने थाने के अंदर ही ज़हर का सेवन कर लिया जानकारी के मुताबिक, मोमासर निवासी 30 वर्षीय ललित पुत्र श्यामलाल मोची, जो विदेश भेजने से जुड़े एक मामले में थाने आया था, उसने पूछताछ के दौरान जेब से ज़हर की बोतल निकालकर उसका सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर पहले ही थाने में परिवाद दे रखा था और उसी मामले में सुनवाई के लिए वह थाने पहुंचा था। थाने में पूछताछ जारी थी, तभी उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसे उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया फिलहाल पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और मामले की गहन जांच जा रही है।