श्रीडूंगरगढ टुडे 11 जुलाई 2025
सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है। जहां एक ओर सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष स्थान मौजूद है तो वहीं, सावन में कावड़ यात्रा का भी खासा महत्व है। जिसमें श्रद्धालु गंगा जल लाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। मान्यता है कि कावड़ यात्रा कर जो भी सावन में भगवान शिव की पूजा करता है उसके जीवन के सभी कष्ट मिट जाते हैं और शिव कृपा मिलती है। गौसेवक आनंद जोशी ने बताया कि बीकानेर के गोपाल पुरोहित आशीष माली 16 जून को हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर रवाना हुए और 13 जुलाई को बीकानेर गोपेश्वर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक करेंगे इस दौरान आज श्रीडूंगरगढ पहुंचने परमालजी होटल पर उनका फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया और बम बम बोले के जयकारों से गुंज उठा इस दौरान महेंद्र राजपूत बनवारी नाई नारायण जोशी, आनंद जोशी सहित अनेक शिव भक्त मौजूद रहे।







