श्रीडूंगरगढ टुडे 11 जुलाई 2025
श्री कृष्ण योग संस्थान व पतंजलि योग समिति श्रीडूंगरगढ (योगशाला ) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। योग शिक्षक गोविंद राम सोनी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वन्दना के साथ योग /प्राणायाम करते हुए गुरु तत्व का ध्यान करके सभी के स्वास्थ्य लाभकी कामना की गई एंव फल वितरण किया गया इस अवसर पर अनेक मौजीज नागरिक उपस्थित रहे। बता देवें की श्री कृष्ण योग संस्थान श्री डूंगरगढ में हर राष्ट्रीय पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

