श्रीडूंगरगढ टुडे 11 जुलाई 2025
बाबा श्याम के अनन्यभक्त चंद्रप्रकाश ढांढण द्वारा बॉम्बे से खाटू धाम लगातार निशान पदयात्रा पूर्ण कर सूरत पहुंचने पर सूरत में श्याम भक्तों द्वारा श्री मोरवीनदंन सेवा समिति के बैनर तले “एक शाम शीश के दानी के नाम” समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह आगामी 13 जुलाई, रविवार के दिन शाम 4:15 बजे से आयोजित होगा। श्रीडूंगरगढ़ के निवासी एवं सूरत प्रवासी युवा विजय प्रजापत ने बताया कि आयोजन सूरत के आईमाता चौक, परवत पाटिया स्थित सीरवी समाज भवन होगा आयोजन को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के युवा तैयारियां में जुट गए है। वहीं आयोजन में चंद्रप्रकाश ढांढण सहित अयोध्या की ज्योति तिवारी, हिसार की तनुश्री, सूरत के राकेश अग्रवाल, सूरत के पवन केजरीवाल आदि कलाकार बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देगें। आयोजन के दौरान बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा व अखंड ज्योत, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा आदि विशेष आकर्षण भी रहेगें। सूरत प्रवासी सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है एवं इस संबध में अधिक जानकारी के लिए 9081388866पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस आयोजन का लाइव प्रसारण SHREE SALASAR PUBLICITY YouTube चेनल पर किया जाएगा