Menu
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दीपावली के पर्व पर भामाशाहों ने की गौसेवा लगाया खल मूंग चुरी का भोग  |  केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अनेक भाजपा नेता पहुंचे  गुसाईंसर बड़ा,विधायक सारस्वत के परिवार को दी सांत्वना  |  पढ़े दो खबरें एक साथ एक क्लीक में  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  | 

सूरत में “एक शाम शीश के दानी के नाम” विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन, सजेगा बाबा का भव्य दरबार पढ़े प्रवासी नागरिकों के आयोजन की खबर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 11 जुलाई 2025

बाबा श्याम के अनन्यभक्त चंद्रप्रकाश ढांढण द्वारा बॉम्बे  से खाटू धाम लगातार निशान पदयात्रा पूर्ण कर सूरत पहुंचने पर सूरत में श्याम भक्तों द्वारा  श्री मोरवीनदंन सेवा समिति के बैनर तले “एक शाम शीश के दानी के नाम” समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह आगामी 13 जुलाई, रविवार के दिन शाम 4:15 बजे से  आयोजित होगा। श्रीडूंगरगढ़ के निवासी एवं सूरत प्रवासी युवा विजय प्रजापत ने बताया कि आयोजन  सूरत के आईमाता चौक, परवत पाटिया स्थित सीरवी समाज भवन  होगा  आयोजन को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के युवा तैयारियां में जुट गए है। वहीं आयोजन में चंद्रप्रकाश ढांढण सहित अयोध्या की ज्योति तिवारी, हिसार की तनुश्री, सूरत के राकेश अग्रवाल, सूरत के पवन केजरीवाल आदि कलाकार बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देगें। आयोजन के दौरान बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा व अखंड ज्योत, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा आदि विशेष आकर्षण भी रहेगें। सूरत प्रवासी सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है एवं इस संबध में अधिक जानकारी के लिए 9081388866पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस आयोजन का लाइव प्रसारण SHREE SALASAR PUBLICITY YouTube चेनल पर किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब