श्रीडूंगरगढ टुडे 13 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ टुडे 13 जुलाई, 2025 -श्रीडूंगरगढ़। रविवार दोपहर सावन की पहली बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया करीब एक घंटे की मूसलधार बारिश ने श्रीडूंगरगढ़ को पानी-पानी कर दिया। बाजार, मोहल्ले, बस्तियो में पानी ही पानी नजर आए। मुख्य बाजार में दुकानों के भीतर पानी घुस गया, वहीं मोमासर बास, बिग्गा बास में गलियां दरिया जैसी बन गईं। करीब 1.30 बजे शुरू हुई बारिश करीब एक घंटे लगातार जमकर बरसी बारिश से गलियों दो से चार फीट तक पानी भर गया। निचले इलाकों में हालत सबसे ज्यादा खराब हो गए। कुछ घरों में पानी भरने से सामान बह गया, उपजिला अस्पताल, स्टेट बैंक, गांधी पार्क, पोस्ट ऑफिस के बाहर पानी का जमाव बना रहा।मुख्य बाजार में बारिश इतनी तेज हुई कि दुकानों के आगे खड़े लोग शटर के नीचे करने पड़े लेकिन फिर भी बारिश का पानी कई दुकानों के अंदर तक घुस गया। शहर के सबसे व्यस्तम चौक घुमचक्कर पर वाहन रेंगते नजर आए। बीकानेर की ओर जाने वाली सर्विस रोड का एक हिस्सा धंस गया। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत गड्ढे पर टीन और छप्पर डाले ताकि कोई राहीगर गड्ढे मे गिरे नही।लोगों ने बताया कि यहां नालों के ऊपर ही सड़क बना दी गई थी। जैसे ही बारिश का पानी तेजी से नालों में घुसा, सड़क नीचे से बह गई और धंसाव हो गया। घटना की जानकारी हाइवे टोल कंपनी को दे दी गई है। मोमासर बास की गलियां तालाब बन गईं। यहां कुछ लोगों ने सड़कों से ऊंचा अपना घर बनाया है, लेकिन पानी फिर भी भीतर तक घुस गया।बारिश रुकने के बाद नगरपालिका ने राहत कार्य जारी किया टैंकरों के माध्यम से पानी निकालते नजर आए लोगों आरोप था कि नालों की पहले से सफाई न होने से हालात काबू से बाहर हो गए। लोगों ने प्रशासन को कोसते नजर आए। गांव धीरदेसर पुरोहितान, बिग्गा, उदरासर, लिखमादेसर, रिड़ी सहित इनके आस पास के गांवो में अच्छी बरसात की सूचनाएं है। किसानों ने बताया कि बारानी फसलों में ये बरसात अमृत के समान काम करेगी।वही मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में आए सिस्टम और ट्रफ लाइन की स्थिरता के कारण राजस्थान में लगातार बरसात का दौर जारी रहने की बात कही है। रविवार को विभाग ने बीकानेर, चूरू सहित 30 जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। वहीं सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां व पाली में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।












