श्रीडूंगरगढ टुडे 16 जुलाई 2025
क्षेत्र के गांव सालासर में सार्वजनिक कुआ, टाडा, पीपल गट्टा ,सांड की दो समाधी व जर्जर सार्वजनिक सामुदायिक भवन पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी व नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में बताया कि गांव सालासर में करीब 70 वर्ष पुराने सार्वजनिक कुआ, टाडा, पीपल गट्टा, सांड की दो समाधी व जर्जर सार्वजनिक सामुदायिक भवन बने हुये है। जिनका उपयोग गांव के लोग सार्वजनिक रूप से पिछले काफी वर्षों से कर रहे है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर गांव के ही पुराराम पुत्र नानकराम तोलाराम,भूराराम,सहीराम पुत्र पुराराम,अर्जनराम, चूनाराम पुत्र जेठाराम जातियान जाट ने एकराय होकर गांव के उक्त सार्वजनिक कुआ, टाढा, पीपल गट्टा, सांड की दो समाधी व जर्जर सार्वजनिक भवन नाजायज रूप से कब्जे कर गलत व अवैध रूप से पट्टी के टूकड़े रोपकर तारबंदी कर ली है। जिसके कारण गांव के लोग इनका उपयोग नही कर पा रहे है। ग्रमीणों ने बताया की उक्त सार्वजनिक स्थानों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर भूमाफियाओं से काफी बार समझाइश की गई। लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े हैं। और आज तक कब्जा नही हटाया जिससे ग्रमीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रमीणों ने जल्द से जल्द अतिक्रमियों पर कानूनी कार्यवाही कर उनके कब्जे 4 बीघा जमीन खाली करवाने की मांग की ग्रमीणों ने कहा नही तो हमे मज़बूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी ज्ञापन देने वालो में मालाराम पुनिया,मुखराम भाम्भू मालाराम कुलडिया,परमेश्वर सायच,किशननाथ सिद्ध लीछीराम कुलडिया,रतनलाल कुलडिया,विनोद कुकणा विजय पाल कुकणा,भंवर लाल भाम्भू मौजूद रहे।

