श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 जुलाई 2025
आज बीकानेर देहात व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में स्मार्ट मीटर लगाने, पंचायतीराज चुनाव टालने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार धरने पर प्रदर्शन किया कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने, पंचायती राज चुनाव टालने सहित अनेक मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख,ओबीसी के कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश प्रजापत, विमल भाटी, रमेश बासनीवाल श्याम सुंदर दर्जी, गोधूराम ज्याणी, प्रकाश दूसाद,मनोज पारख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।


