Menu
घोड़े बेचकर चाहते हैं सोना, तो आज ही आजमाकर देखें ये नुस्खे; चैन से गुजरेगी पूरी रात  |  25 जुलाई 2025,शुक्रवार, आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज हरियाली अमावस्या  |  पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन कार्य का लोकार्पण 26 जुलाई को  |  स्थानीय न्यायालय परिसर में हरियाली अमावस्या पर हारियालों राजस्थान के अंतर्गत किया पौधारोपण  | 

पूजा गहलोत की अठाई तप का अभिनंदन: सैन समाज में खुशी की लहर,जैन समाज ने की मंगलकामना

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 जुलाई 2025

सैन समाज की 16 वर्षीय बालिका पूजा गहलोत पुत्री बजरंग नाई और पौत्री पूनमचंद गहलोत ( ठेकेदार) ने श्रीडूंगरगढ़ के मालू भवन सेवा केंद्र में चातुर्मास की प्रथम तपस्या के रूप में 8 उपवास की तपस्या ग्रहण की। इस अवसर पर पूजा का साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में भव्य तप अभिनंदन किया गया।

साध्वीवृंद ने दिया मंगल आशीर्वाद

पूजा गहलोत तप भावना के साथ मंच पर पहुंचीं। साध्वी संगीतश्री, साध्वी परमप्रभा, साध्वी शांतिप्रभा, साध्वी कमलविभा ने गीतिका और मंगल प्रवचन के माध्यम से तपस्विनी का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।

जैन समाज के सभी संगठनों ने किया तपस्विनी का सम्मान

तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर व कन्या मंडल सहित सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया, तेयुप मंत्री पीयूष बोथरा, महिला मंडल से संपत देवी मालू, किशोर मंडल से विशाल बोथरा, कन्या मंडल संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया ने भावपूर्वक वक्तव्य दिए और गीतिका से तपस्विनी को अभिनंदन अर्पित किया।

सैन समाज की भी रही गरिमामयी उपस्थिति

तपस्विनी पूजा के दादा पूनमचंद गहलोत अपने पूरे परिवार और समाजजनों के साथ उपस्थित रहे। सैन समाज में बालिका की इस तपस्या को लेकर विशेष उत्साह और गौरव का माहौल रहा। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के सह मंत्री सुमित बरड़िया ने किया।

रात्रि में धम्म जागरण, कल होगी पुगलिया की स्मृति सभा

कल की पुण्यतिथि पर श्रद्धानिष्ठ श्रावक धनराज पुगलिया की स्मृति में मालू भवन में व्याख्यान के समय स्मृति सभा का आयोजन होगा। वहीं तपस्विनी के निवास स्थान पर रात्रि में धम्म जागरण का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब