श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 जुलाई 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर गौ भक्त बजरंग लाल सुपुत्र मोहनलाल सुथार निवासी दुलचासर ने गौ शाला की गौमाताओं को खल मुंग चूरी जौ दलिया तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं रेखा राम महिया निवासी दुलचासर ने नई मोटरसाइकिल खरीदने पर गोशाला की गौमाताओ को गुड़ का पावन भोग लगाकर खुशिया मनाई गोभक्त त्रिलोक सैन निवासी दुलचासर ने गोमताओं को गुड़ से मुंह मीठा कराया। गोशाला कमेटी ने सभी भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामना की।

