Menu
सावधान! हमेशा आम नहीं होता हाथों का कांपना, किसी बीमारी की ओर हो सकता है इशारा  |  26 जुलाई 2025,शनिवार, आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत के साथ  |  समय का मूल्य पहचानो….✍️✍️  |  झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, दोषियों पर कार्यवाही करने सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों को चिह्नित करके ध्वस्थ करवाने की मांग को लेकर हरिराम बाना ने प्रशासन को लिखा पत्र  |  मंत्रायलिक कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन,केडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉबचार्ट लागू करने की मांग  | 

पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन कार्य का लोकार्पण 26 जुलाई को

श्री डूंगरगढ़ टुडे 24 जुलाई 2025

नागरिक विकास परिषद्, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पीबीएम चिकित्सालय, बीकानेर के क्षय एवं श्वसन रोग विभाग के दोनों परिसरों में सम्पूर्ण ऑक्सीजन आपूर्ति पाइपलाइन का कार्य पूर्ण किया गया है। इस सेवा प्रकल्प के लोकार्पण हेतु दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार को दोपहर 1 बजे पीबीएम अस्पताल परिसर में समारोह आयोजित होगा, जिसमें समाजसेवी देवकिशन चाण्डक (देव श्री) लोकार्पणकर्ता होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गुंजन सोनी (प्रधानाचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज) करेंगे तथा मुख्य अतिथि होंगे डॉ. सुरेन्द्र कुमार (अधीक्षक, पीबीएम चिकित्सालय)। समारोह में आर्थिक सहयोग श्रीमती सुशीला – भीखमचन्द पुगलिया, समाजसेवी, श्रीडूंगरगढ़  द्वारा दिया गया है। डॉ. माणक गुजरानी (विभागाध्यक्ष, क्षय-श्वसन रोग विभाग) स्वागताध्यक्ष रहेंगे। कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद स्वामी (अध्यक्ष), श्री गोपाल राठी (प्रेरक) व ललितकुमार बाहेती (मंत्री) भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब