श्रीडूंगरगढ़ टूडे 24 जुलाई 2025
स्थानीय न्यायालय परिसर में आज हरियाली अमावस्या पर हरियालो राजस्थान के अंतर्गत अभियोजन अधिकारी सपन कुमार व जूनियर असिस्टेंट सुमित कुमार जाखड़ के नेतृत्व में अभियोजन कार्यालय द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि अभियोजन अधिकारी सपन कुमार व जूनियर असिस्टेंट सुमित कुमार जाखड़ ने बताया कि राज्य सरकार के एक पेड़ माँ के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज हमारे कार्यालय द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया हैं। वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होने कहा सभी को एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाना चाहिए सभी ने वृक्षारोपण कर उनकी देखरेख का जिम्मा भी लिया। कार्यक्रम में गोरधनसिंह, रिछपाल, सहित एडवोकेट गोपीराम जानू किशन स्वामी,ओमप्रकाश कांस्टेबल रामसिंह गूर्जर,आंनद भाभू ने पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान को समर्थन दिया।

