Menu
सावधान! हमेशा आम नहीं होता हाथों का कांपना, किसी बीमारी की ओर हो सकता है इशारा  |  26 जुलाई 2025,शनिवार, आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत के साथ  |  समय का मूल्य पहचानो….✍️✍️  |  झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, दोषियों पर कार्यवाही करने सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों को चिह्नित करके ध्वस्थ करवाने की मांग को लेकर हरिराम बाना ने प्रशासन को लिखा पत्र  |  मंत्रायलिक कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन,केडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉबचार्ट लागू करने की मांग  | 

स्थानीय न्यायालय परिसर में हरियाली अमावस्या पर हारियालों राजस्थान के अंतर्गत किया पौधारोपण

श्रीडूंगरगढ़ टूडे 24 जुलाई 2025

स्थानीय न्यायालय परिसर  में आज हरियाली अमावस्या  पर हरियालो राजस्थान के अंतर्गत अभियोजन अधिकारी सपन कुमार व जूनियर असिस्टेंट सुमित कुमार जाखड़ के नेतृत्व में अभियोजन कार्यालय द्वारा वृक्षारोपण के  कार्यक्रम का आयोजन किया  गया। मीडिया प्रभारी एडवोकेट  पुखराज तेजी ने बताया कि अभियोजन अधिकारी सपन कुमार व जूनियर असिस्टेंट सुमित कुमार जाखड़ ने बताया कि राज्य सरकार के एक पेड़ माँ के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज हमारे कार्यालय द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया हैं। वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होने कहा सभी को एक पेड़ माँ के नाम जरूर  लगाना चाहिए सभी ने वृक्षारोपण कर उनकी देखरेख का जिम्मा भी लिया। कार्यक्रम में गोरधनसिंह, रिछपाल, सहित एडवोकेट गोपीराम जानू किशन स्वामी,ओमप्रकाश  कांस्टेबल रामसिंह गूर्जर,आंनद भाभू  ने पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान को समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब