Menu
सावधान! हमेशा आम नहीं होता हाथों का कांपना, किसी बीमारी की ओर हो सकता है इशारा  |  26 जुलाई 2025,शनिवार, आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत के साथ  |  समय का मूल्य पहचानो….✍️✍️  |  झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, दोषियों पर कार्यवाही करने सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जर्जर स्कूल भवनों को चिह्नित करके ध्वस्थ करवाने की मांग को लेकर हरिराम बाना ने प्रशासन को लिखा पत्र  |  मंत्रायलिक कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन,केडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉबचार्ट लागू करने की मांग  | 

25 जुलाई 2025,शुक्रवार, आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

श्रीडूंगरगढ़ 25 जुलाई 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग25.07.2025🕉️

✴️दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

होम के महत्व में क्यों आवश्यक है अग्नि होम
जानिये कारण नियम विधान और महत्व


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………….25.07.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्………………………….. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर………………………….श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………….उत्तर
ऋतु……………………………………… वर्षा
मास……………………………………श्रावण
पक्ष……………………………………..शुक्ल
तिथि…प्रतिपदा. रात्रि. 11.23 तक / द्वितीया
वार……………………………………शुक्रवार
नक्षत्र…….पुष्य. अपरा. 4.01 तक / अश्लेषा
चंद्रराशि…………….. कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…………..वज्र. प्रातः 7.27 तक / सिद्धि
करण………….. किंस्तुघ्न. पूर्वा. 11.57 तक
करण……….बव. रात्रि. 11.23 तक / बालव


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय…………………. प्रातः 5.56.22 पर
सूर्यास्त…………………..सायं. 7.19.21 पर
दिनमान-घं.मि.से……………….. 13.22.58
रात्रिमान………………………….10.37.30
चंद्रोदय………………….. 6.27.48 AM पर
चंद्रास्त………………….. 8.02.34 PM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.57 से 12.38 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 3.59 से 5.39 तक(अशुभ)
गुलिक…..प्रातः 7.37 से 9.17 (शुभे त्याज्य)
अभिजित…….. मध्या.12.11 से 1.05(शुभ)
पंचक…………………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………………… आज है।
दिशाशूल……………………….. पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. जौ का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।


दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न/ ग्रह स्पष्ट


लग्न …………… कर्क 7°39′ पुष्य 2 हे
सूर्य ……………… कर्क 8°8′ पुष्य 2 हे
चन्द्र ……….. कर्क 10°57′ पुष्य 3 हो
बुध *^ .. .कर्क 19°31′ आश्लेषा 1 डी
शुक्र ….. वृषभ 28°43′ मृगशीर्षा 2 वो
मंगल..सिंह 27°50′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
बृहस्पति …. मिथुन 15°59′ आद्रा 3 ङ
शनि * … मीन 7°41′ उत्तरभाद्रपद 2 थ
राहू * . .कुम्भ 26°30′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
केतु *… सिंह 26°30′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू



✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


चंचल……………. प्रातः 5.56 से 7.37 तक
लाभ………………प्रातः 7.37 से 9.17 तक
अमृत……………प्रातः 9.17 से 10.57 तक
शुभ………….. अपरा. 12.38 से 2.18 तक
चंचल……………. सायं. 5.39 से 7.19 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


लाभ………….. रात्रि. 9.59 से 11.18 तक
शुभ….रात्रि. 12.38 AM से 1.58 AM तक
अमृत….रात्रि. 1.58 AM से 3.17 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.17 AM से 4.37 AM तक


(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


10.07 AM तक—–पुष्य—-3——–हो
04.01 PM तक—–पुष्य—-4——–डा
09.54 PM तक–अश्लेषा—-1——-डी
03.51 AM तक–अश्लेषा—-2——–डू

उपरांत रात्रि तक–अश्लेषा—-3——–डे

राशि कर्क – पाया रजत्


आज का दिन


व्रत विशेष………………………नक्तव्रतारंभ
अन्य व्रत……………………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………………… नहीं है।
दिन विशेष………………..चातुर्मास जारी है।
दिन विशेष…………….. विश्व (IVF) दिवस
दिन विशेष….. विश्व डाउनिंग प्रिवेंशन दिवस
पंचक…………………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………….आज नहीं है
खगोलीय……….. वर्तमान रवि नक्षत्र.(पुष्य)
खगोलीय……………………… आज नहीं है।
नक्षत्र वाहन………………..चातक.वर्षा श्रेष्ठ सर्वा.सि.योग…………………. आज नहीं है। अमृ.सि.योग……………………आज नहीं है ।

सिद्ध रवियोग…………………..आज नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


आज दिनांक………………..26.07.2025
तिथि……….श्रावण शुक्ला द्वितीया शनिवार
व्रत विशेष…………………………… नहीं है।
अन्य व्रत……………………………. नहीं है।
पर्व विशेष…………………………… नहीं है।
दिन विशेष………………..चातुर्मास जारी है।
दिन विशेष…………… चंद्रदर्शन (सायंकाल)
दिन विशेष………… सिंजारा(मधुश्रवा तीज)
दिन विशेष…………….. श्री करपात्री जयंती
दिन विशेष…………. कारगिल विजय दिवस
पंचक…………………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………. आज नहीं है।
खगोलीय……….. .वर्तमान रवि नक्षत्र.(पुष्य)
नक्षत्र वाहन……………….. चातक.वर्षा श्रेष्ठ
खगोलीय…….. मिथुने शुक्र. प्रातः 8.56 पर सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है।अमृ.सि.योग…………………….आज नहीं है सिद्ध रवियोग………………….. आज नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


होम के महत्व में क्यों आवश्यक है अग्नि होम
जानिये कारण नियम विधान और महत्व

होम के महत्व में क्यों अत्यंत आवश्यक है अग्नि होम और इस समय अग्नि होम करना अति आवश्यक क्यों हो गया है…? जानिये

हवन अथवा यज्ञ भारतीय परंपरा अथवा हिंदू धर्म में शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है।

कुण्ड में अग्नि के माध्यम से देवता के निकट हवि पहुँचाने की प्रक्रिया को यज्ञ कहते हैं। हवि, हव्य अथवा हविष्य वह पदार्थ हैं जिनकी अग्नि में आहुति दी जाती है (जो अग्नि में डाले जाते हैं).हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है।

हवन यज्ञ द्वारा सकारात्मक ऊर्जा को जागृत किया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके आस पास किसी बुरी आत्मा इत्यादि का प्रभाव है तो हवन प्रक्रिया इससे आपको मुक्ति दिलाती है। शुभकामना, स्वास्थ्य एवं समृद्धि लक्ष्मी और कुंडलिनी शक्ति जाग्रत करने के लिए भी कुंडलिनी जागरण हवन किया जाता है।

अग्नि होम से जुड़ी कुछ सावधानियां

नीम या बबूल की लकड़ी का प्रयोग ना करें ।
यदि शमशान मे हवन कर रहे हैं तो उसकी कोई भी चीजे अपने घर मे न लाये ।
दीपक को बाजोट पर पहले से बनाये हुए चन्दन के त्रिकोण पर ही रखे ।
दीपक मे या तो गाय के घी का या तिल का तेल का प्रयोग करें ।
घी का दीपक देवता के दक्षिण भाग मे और तिल का तेल का दीपक देवता के बाए ओर लगाया जाना चाहिए ।
शुद्ध भारतीय वस्त्र पहन कर हवन करें ।
यज्ञ कुंड के ईशान कोण मे कलश की स्थापना करें ।
कलश के चारो ओर स्वास्तिक का चित्र अंकित करें ।
हवन कुंड को सजाया हुआ होना चाहिए ।

किस नाम की अग्नि का आवाहन किया जाना चाहिए ?

शांति कार्यों मे वरदा नाम की अग्नि का आवाहन किया जाना चहिये ।
पुर्णाहुति मे मृडा नाम की ।
पुष्टि कार्योंमे बलद् नाम की अग्नि का ।
अभिचार कार्योंमे क्रोध नाम की अग्नि का ।
वशीकरण मे कामद नाम की अग्नि का आहवान किया जाना चहिये ।

यज्ञ कुंड के प्रकार :-

यज्ञ कुंड मुख्यत: आठ प्रकार के होते हैं और सभी का प्रयोजन अलग अलग होताहैं ।

  1. योनी कुंड – योग्य पुत्र प्राप्ति हेतु ।
  2. अर्ध चंद्राकार कुंड – परिवार मे सुख शांति हेतु । पर पतिपत्नी दोनों को एक साथ आहुति देना पड़ती हैं ।
  3. त्रिकोण कुंड – शत्रुओं पर पूर्ण विजय हेतु ।
  4. वृत्त कुंड – जन कल्याण और देश मे शांति हेतु ।
  5. सम अष्टास्त्र कुंड – रोग निवारण हेतु ।
  6. सम षडास्त्र कुंड – शत्रुओ मे लड़ाई झगडे करवाने हेतु ।
  7. चतुष् कोणा स्त्र कुंड – सर्व कार्य की सिद्धि हेतु ।
  8. पद्म कुंड – तीव्रतम प्रयोग और मारण प्रयोगों से बचने हेतु ।
    तो आप समझ ही गए होंगे की सामान्यतः हमें
    चतुर्वर्ग के आकार के इस कुंड का ही प्रयोग करना हैं

किस प्रकार के हवन कुंड का उपयोग किया जाना चाहिए ?

  • शांति कार्यों मे स्वर्ण, रजत या ताबे का हवन कुंड होना चाहिए ।
  • अभिचार कार्यों मे लोहे का हवन कुंड होना चाहिए।
  • उच्चाटन मे मिटटी का हवन कुंड ।
  • मोहन कार्यों मे पीतल का हवन कुंड ।
  • और ताबे का हवन कुंड मे प्रत्येक कार्य मे उपयोग की या जा सकता हैं ।

दिशा क्या होना चाहिए ? आइए आप जानते हैं इसके बारे में-
साधरण रूप से जो हवन कर रहे हैं वह कुंड के पश्चिम मे बैठे और उनका मुंह पूर्व
दिशा की ओर होना चाहिये । यह भी विशद व्याख्या चाहता हैं । यदि षट्कर्म किये
जा रहे हो तो ;
शांति और पुष्टि हवन कर्म मे पूर्व दिशा की ओर हवन कर्ता का मुंह रहे ।
आकर्षण मे उत्तर की ओर हवन कर्ता मुंह रहे और यज्ञ कुंड वायु कोण मे हो ।
विद्वेषण मे नैऋत्य दिशा की ओर मुंह रहे यज्ञ कुंड वायु कोण मे रहे ।
उच्चाटन मे अग्नि कोण मे मुंह रहे यज्ञ कुंड वायु कोण मे रहे ।
मारण कार्यों मे – दक्षिण दिशा मे मुंह और दक्षिण दिशा मे हवन कुंड हो ।


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का उपयोग कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आज आप अपने प्रिय से अपने विचार को प्रस्तुत करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप जैसे ही हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप उम्मीदों की दुनिया में होंगे। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज की असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज का डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन सामानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।


अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब