श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 जुलाई 2025
बालेश्वर (उड़ीसा) में 13 जुलाई को हुई छात्रा सौम्या श्री विशी की आत्मदाह की दुखद घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीडूंगरगढ़ नगर इकाई ने उपखण्ड अधिकार शुभम शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। परिषद ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
नगर मंत्री बंसती लाम्बा ने ज्ञापन में बताया कि विभागाध्यक्ष द्वारा सौम्या श्री के चरित्र पर की गई असंवेदनशील टिप्पणियों से आहत होकर उसने यह चरम कदम उठाया। ABVP ने इसे देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न बताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जो छात्राओं की मानसिक सुरक्षा और गरिमा पर सीधा हमला हैं।
परिषद की प्रमुख मांगें:
1.दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई।
2.सौम्या श्री को न्याय एवं उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए
3.देश के सभी महाविद्यालयों में आंतरिक शिकायत निवारण समितियों (ICC) का अनिवार्य गठन एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
पूर्व नगर मंत्री लालचन्द गोयल, ने कहा कि यदि इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो छात्राओं में असुरक्षा की भावना और बढ़ेगी।
राष्ट्रिय राजमार्ग पर हटाई गई रैलिग का मुद्दा भी उठाया
इस दौरान परिषद् के कार्यकर्ता ने साथ में कहा नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण के चलते जगह जगह रैलिंग हटाए जाने का मुद्दा भी उठाया उन्होंने बताया कि इसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है तो रैलिंग को वापस सुदृढ़ की जाये इस पर SDM ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया
इस दौरान नगर मंत्री बसन्ती लाम्बा, प्रांत कार्यकारी सदस्य रणजीत, नगर सह मंत्री ओमप्रकाश सिद्ध , कार्यालय मंत्री मैक्स सुथार, SFS संयोजक नरेश मेघवाल, सहसंयोजक ओमप्रकाश भूंकल , पूर्व नगर मंत्री लालचन्द गोयल,प्रवीण, Sfs संयोजक चन्द्रप्रकाश सोनी , नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिओम सैन,मैना, सहित परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे।
