श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 जुलाई 2025
श्री करणी को सेवा समिति गौशाला कोटासर गौशाला में हरियाली अमावस्या 24 जुलाई को विशाल भंडारा गौ सेवा का आयोजन हुआ जिसमें गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त विजय कुमार बजाज गुवाहाटी ₹2100, रामलाल सुथार बेनीसर हाल मुंबई ₹1100, मोहनलाल धामू सुथार दुसारणा हाल मुंबई 1100रू की सेवा समर्पित की गई थी अमावस्या पर एक कढ़ाई मुंगचुरी भंडारा गौ माताओं को संकल्प के साथ समर्पित कर संकल्प करवाया गया अमावस्या पर की गई सेवा जो शेष बच्ची थी उसे आज गौशाला की गौ माताओं को समर्पित की गई। गौशाला कमेटी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
