श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 जुलाई 2025
क्षेत्र के गांव पुन्दलसर में शुक्रवार को शिव महापुराण कथा शुभारंभ हुआ। हनुमान वाटिका स्थित शिव मंदिर परिसर में कथा वाचक पंडित श्रवण पुरोहित के सान्निध्य में भव्य कलश यात्रा के साथ ही धार्मिक आयोजन की शुरुआत हुई। कथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी कथा के प्रथम दिवस पर पंडित श्रवण जी महाराज ने भगवान शिव की महिमा, शिव संहिताओं के प्रकार और पार्थिव पूजन का प्रसंग सुनाया उन्होंने कहा कि शिव महापुराण का श्रवण करने से आध्यात्मिक शांति और मानसिक स्थिरता प्राप्त होती है। साथ ही, यह कथा भगवान शिव की कृपा पाने का सशक्त माध्यम है।यह कथा 4 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन आयोजित होगी। आयोजनकर्ताओं ने ने सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में पधारकर कथा श्रवण करने की अपील की है।
