श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक समपन्न हुआ इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व नगरवासियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि “हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। यह प्रकृति के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम है।”
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा,अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, नरेश मोट, महेन्द्र सिंह तंवर, पार्षद जगदीश गुर्जर, विक्रम सिंह शेखावत पवन इंदौरिया, चंद्रतन सेठिया, सीताराम सोनी, मदन सोनी रतन सिंह राठौड़, महावीर आडवालिया, रोशन अली छिपा मनोज कायल, हेमनाथ जाखड़, हेमराज, संदीप सिंह,सुरेन्द्र चूरा सहित कई पदाधिकारी,अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने आओ मिलकर करे श्रीडूंगरगढ़ को हरा-भरा” बनाने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण का जन संदेश दिया।




