श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
जय हनुमान सुंदरकांड मंडली द्वारा निःशुल्क सुन्दरकाण्ड पाठ कल शाम शनिवार 26/07/2025 को 201 वाँ पाठ सहर्ष संपूर्ण किया गया । मंडली की स्थापना लगभग चार वर्ष पूर्व 14/08/2021 को हुई थी जो निरंतर प्रत्येक शनिवार को पाठ करती है ।

मंडली के अध्यक्ष विष्णु जी तावनियाँ एवं उपाध्यक्ष बजरंग मूंधड़ा के नेतृत्व में आज मीटिंग हुई जिसमें मंडली के सभी सदस्यों की सहमति से श्री चंद चुरा (जलधारा)को अध्यक्ष और वासुदेव सारस्वत को उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया और दोनों का पुष्प माल्यार्पण कर स्वागत किया , अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मंडली की रूपरेखा व कार्यों के बारे में विधिवत रूप से सेवाएं देने का संकल्प लिया ।
मण्डली के पूर्वनिर्धारित नियमानुसार ना किसी से पैसा लेना, ना माइक सेट लगवाना, प्रसाद में मात्र चना मखाना लेना और सेवा मंडली के पास ढोलक, हारमोनियम,पुस्तक पंडित जी, सब मंडली के पास उपलब्ध है। जिनका कोई चार्ज नहीं लिया जाता ।
किसी भाई को सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखने हेतु पहले अपना नाम व पता लिखवाने हेतु अध्यक्ष से संपर्क करना होगा प्रतीक्षा सूची के अनुसार बारी आने पर आपको सूचित किया जाएगा ।
( विदित रहे मंडली के पाठों की प्रतिक्षा सूची अनुसार अभी लगभग एक साल तक के पाठ निर्धारित है )
बैठक में मंडली के पूर्व अध्यक्ष विष्णु जी तावनियाँ पूर्व उपाध्यक्ष बजरंग मूंधड़ा वर्तमान अध्यक्ष श्रीचंद चुरा उपाध्यक्ष वासुदेव सारस्वत, रामावतार सैनी,मनीष माली श्याम जी पारीक पूनरासर, छतर मल जी जैन,मनोज नाई सोनू मारू,दीपक जी सोनी,जय प्रकाश जी सोनी,सीताराम जी सोनी,भागीरथ जी सोनी,भवानी तांवनियाँ,आशीष सेवग,घनश्याम बिहानी, नेमजी जांगिड़, राधे सारस्वत दीपक हिन्दू,अनिल जांगिड़ ,नरपत सिंह उपस्थित रहे।
