Menu
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कल आयेंगे बीकानेर, माचरा ने की मुलाकात।  |  कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  | 

श्रीडूंगरगढ़ में नवनिर्मित बस स्टैंड सहित 2.5 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, विधायक सारस्वत ने कहा शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025

श्रीडूंगरगढ़ नगर में शनिवार को बस स्टैंड परिसर में गाजे-बाजे और उल्लासपूर्ण माहौल के बीच 2.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों एवं पुराने बस स्टैंड के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया गया। समारोह में विधायक  ताराचंद सारस्वत, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी  अविनाश शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

ईओ अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 9 सीसी सड़कों, नालों, एक ट्यूबवेल और एक पार्क की चारदीवारी सहित कुल ₹2.5 करोड़ के कार्य पूरे किए गए हैं। वहीं, आगामी समय में ₹25 करोड़ के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें कालूबास और मोमासर बास क्षेत्र में सीवरेज लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। साथ ही ₹6 करोड़ की लागत से सेसोमू क्षेत्र के पीछे एफएसटीपी का निर्माण भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मंचासीन वरिष्ठ भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़ नगरमंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, देहात अध्यक्ष महेंद्रसिंह तंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष लीलाधर बोथरा, मोहनलाल कुंडलिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

विधायक  ताराचंद सारस्वत ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति की जड़ों में प्रकृति संरक्षण और बड़ों के सम्मान की परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए जिम्मेदारी से कार्य करे। उन्होंने कस्बेवासियों से आग्रह किया कि वे मानसिकता में बदलाव लाएं और नगर की गलियों को संकीर्ण न बनाएं, बल्कि जनहित में सुव्यवस्थित विकास में सहयोग करें। इसके साथ ही विधायक ने कहा  की शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

समारोह में जगदीश पारीक पूनरासर, पार्षद जगदीश गुर्जर अरुण पारीक, रजत आसोपा, संतोष बोहरा, लोकेश गौड़ विक्रमसिंह शेखावत, चाँदरत्न सेठिया, जगदीश गुर्जर सीताराम सोनी,मदन सोनी, नंदूसिंह राजपुरोहित गोपालनाथ सिद्ध, रतनसिंह राठौड़, उतमनाथ बेनीसर मोहननाथ बेनीसर, सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत, भिंयानाथ सिद्ध, लक्ष्मीनारायण तावणियां, नारायणदास स्वामी भवानी तावणियां,चंद्रप्रकाश बारूपाल,महावीर अडावलिया रोशन अली छिम्पा, मूलंचंद इन्दौरिया, मनोज कायल, राजू बाहेती, हेमराज भादानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व आमजन उपस्थित रहे।

नगर व्यापार संघ की ओर से विधायक व पालिका प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेंद्र चूरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब