श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ.अब्दुल कलाम ट्रस्ट टीम , युवाओ व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके विचारों व कार्यो को याद करते हुए काम को याद करके उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सोनू शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ कलाम का जीवन हर एक युवा के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सोनू ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों को अपनाने की अपील की और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्य की खूब सराहना की। इस अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की सेवाओं पर भी प्रकाश डाला गया। ट्रस्ट सड़क हादसों में घायलों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा द्वारा अस्पताल पहुंचाने, इलाज कराने, ब्लड डोनेशन शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने जैसे मानवीय कार्यों में निरंतर सक्रिय है। इसके सदस्य हर समय आपातकालीन स्थिति में तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता, राजेंद्र प्रसाद स्वामी,प्रेम सारस्वत,नदीम, महबूब सोलंकी, शाकिर, इमरान लियाकत पंजाबघर, सोनू शर्मा
देवेंद्र स्वामी, राजेश नागल, रणवीर फौजी,राजाराम गोदारा महेश, इमरान छींपा, अमीर खान क्यामखानी, प्रकाश गांधी नरेंद्र पुनिया, समीर खान क्यामखानी सहित अनेक युवा शामिल रहे।

