श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा गौशाला में आज हरियाली तीज पर गौशाला कमेटी के द्वारा हारियालों राजस्थान अभियान व एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंर्तगत पौधारोपण का कार्यक्रम आयाजित किया। गौशाला के अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा ने बताया कि पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन मे एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए इस दौरान गौशाला प्रांगण में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए। गौशाला अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा, भामाशाह पेमाराम गोदारा, गौशाला के भूमि दानदाता रूघाराम मुंड, रामप्रताप सारण, सांवरदास स्वामी, भगवान दास, परमेश्वर, अगर सिंह कोटासर कोजुनाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रमीणों ने पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तथा सभी मे पौधो की देख-रेख व सुरक्षा का संकल्प लिया।

