श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
क्षेत्र के गांव रीड़ी में आज हरियाली तीज पर हरित क्रांति रिड़ी टीम द्वारा पुरनाथ सिद्ध की अगुवाई में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गाँव के श्री गुरु देव जसनाथ जी महाराज व श्री सालानाथ जी महाराज की बाड़ी मे विभिन्न प्रकार के छायादर व फलदार पौधे लगाए गए। सामजिक कार्यकर्ता पुरनाथ सिद्ध ने बताया कि पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा हरित रीड़ी का सपना साकार करना है। पुरनाथ ने कहा की सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुरनाथ की खूब प्रशंसा की ग्रमीणों ने कहा कि पुरनाथ द्वारा समय समय पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करना और इसके लिए लोगो को जागरूक करना बहुत ही शानदार कार्य हैं । उन्होंने कहा अगर सभी मिलकर इस मुहिम में साथ दे तो जल्दी ही हरित रिड़ी का सपना साकार होगा। इस दौरान पूर्व सरपंच गोपालाराम सहु ,पूर्व सरपंच रामकरणनाथ बलिहारा ठेकेदार कालूनाथ सिद्ध, कृषि पर्यवेक्षक रामकरणनाथ सिद्ध, आदुनाथ सिद्ध , नोरगनाथ सिद्ध, रामचंद्रनाथ सिद्ध पुरनाथ सिद्ध, किशन जाखड़, प्रेमनाथ सिद्ध प्रेमनाथ कुकणा, मुनीनाथ सिद्ध, लालनाथ सिद्ध गोविन्द सिद्ध, दीनानाथ, पदमनाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रमीणों ने पौधों का रोपण किया। पुरनाथ सिद्ध ने बताया कि पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों को दी गई है।




