श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 जुलाई 2025
आज हरियाली तीज पर ग्राम पंचायत कल्याणसर में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गाँव के राउमावि, मेघवाल समाज शमशान भूमि, वीर तेजाजी गौशाला में प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। ग्राम विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ ने बताया कि मिशन हरियालो राजस्थान के तहत ग्राम पंचायत कल्याणसर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर खेजड़ी,करंज सहित विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए हैं पौधरोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। सीताराम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। इस दौरान कनिष्ट सहायक सुखराम बाना,विद्यालय सहायक रामलाल हरडू, PTI अमरसिंह, दानाराम महिया, लालाराम जाखड़ रामूराम जाखड़, रोहिताश सुथार, रामूराम मेघवाल, गौशाला अध्यक्ष भगवाना राम महिया,रामरतन महिया रामचंद्र हरडू, रुघाराम गोदारा, सहीराम हरडू, भगीरथ हरडू, कालूराम हरडू, रामूराम हरडू, अरविंद तरड़, सुभाष बिंनजारा, करण शर्मा, मुन्नीराम मेघवाल, छगन नायक किशनाराम मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, भागुराम मेघवाल मघाराम सहित बड़ी संख्या में विधार्थियों व ग्रामीणों ने पौधो का रोपण कर उनके संरक्षण व देखरख की जिम्मेदारी लेने की बात कही। इस मौके पर गौशाला समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया ।



