अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्री डूंगरगढ़ इकाई द्वारा झालावाड़ जिले के मनोहरवाड़ा क्षेत्र के पीपलोदी स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे की जांच हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकार को ज्ञापन दिया गया।
नगर मंत्री बसंती लाम्बा ने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही प्रदेश के समस्त विद्यालय भवनों की सुरक्षा जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
यह हादसा शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी राज्य में कई बार विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति के कारण बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार की निष्क्रियता के कारण बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”
साथ ही प्रवीण गुसाईं ने श्री डूंगरगढ़ के गांव रीड़ी के सरकारी इंग्लिश मीडियम की जर्जर स्थिति और समंदसर में घटिया माल से निर्माण कार्य करने वाले पर क़ानूनन कार्यवाही और उपखण्ड महोदय को साशकीय विद्यालय के जर्जर भवनों की भौतिक सत्यापन हेतु अतिरिक्त टीम टीम गठित करके भवनों की मर्मस्त करवायी जावे
इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणजीत बावरी,पूर्व भाग संयोजक प्रवीण गुसाईं , मोमासर नगर मंत्री रामकरण नायक, कोमल जैन, मैक्स सुथार, हरिओम सैन उपस्थित रहे।
