श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 जुलाई 2025
भामाशाह पुरखचन्द सुपुत्र दिवंगत जसकरण मुंधड़ा निवासी दुलचासर के आंगन में पौत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। और आज नामकरण के शुभ अवसर पर श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में गौमाताओं को खल मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा का भोग लगाकर पूरे मूंधड़ा परिवार ने खुशियां मनाई। गौशाला कमेटी ने मुंधड़ा परिवार का आभार जताया और पौत्र के जन्म व नामकरण पर ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
