श्री डूंगरगढ़ टुडे 28 जुलाई 2025
1.हरियाली तीज पर भामाशाह ने गौवंश को लगाया खल मूंग चुरी का भोग
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में हरियाली तीज पर
2500रू की पावन राशि सेवा समर्पित की गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बरेली हाल बड़ोदरा द्वारा संकल्पित सेवा खल एवं मुंग चूरी का भंडारा समर्पित किया गया गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कमेटी ने बताया कि सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बड़े ही श्रद्धालू गो भक्त हैं जब भी गौसेवा के लिए आग्रह किया जाता है। गौसेवा के लिए हमेशा तत्तपर रहते हैं। गौशाला कमेटी ने गौसेवा करने पर आभार जताया।


2.कथा वाचीका ब्रज राधे किशोरी जी ने की गौसेवा
श्री करणी को सेवा समिति गौशाला कोटासर में आज कथा वाचीका ब्रज राधे किशोरी जी वृंदावन की ओर से ₹2100 की पावन राशि समर्पित कर एक कड़ाई खल और मूंग चूरी का भंडारा गौ माताओं को समर्पित किया गया गौशाला कमेटी ने राधे किशोरी जी का आभार व्यक्त किया।

3. पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर भामाशाह ने कोटासर करणी गौशाला में गोमताओं को लगाया मूंग चुरी का भोग
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह दुलचासर मूंधड़ा परिवार के पुरख चंद मूंधड़ा एवं श्रीमती शारदा देवी मूंधड़ा को पौत्र रत्न एवं रोहित मूंधड़ा एवं निकिता मूंधड़ा को पुत्र रत्न प्राप्त होने पर गौशाला कमेटी ने ढेर सारी बधाइयां देते हुए नवजात शिशु को दीर्घायु की कामना की पुरखचंद मूंधड़ा दुलचासर हाल हैदराबाद के पोते का नामकरण संस्कार एवं एक महीना की आयु पूर्ण होने पर ₹2500 की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को 1 क्विंटल मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर नव शिशु ध्रुव मूंधड़ा की दीर्घायु की कामना की है । कमेटी ने गौसेवा करने पर आभार जताया।
